Breaking

Showing posts with label Banned Whatsapp Number Ko Unbanned Kaise Kare. Show all posts
Showing posts with label Banned Whatsapp Number Ko Unbanned Kaise Kare. Show all posts

Tuesday, January 22, 2019

January 22, 2019

Banned Whatsapp Number Ko Unbanned Kaise Kare

Whatsapp की Popularity का मुख्य कारण इसकी बेहतरीन features & Service है। जिससे लगातार इनकी users की संख्या बढ़ती जा रही है। लेकिन कई लोग इसके फीचर्स का गलत इस्तेमाल भी करते है। इसलिए उनका नंबर ban हो जाता है। एक बार आपका मोबाइल नंबर बैन हो जाए तो आप उस नंबर से whatsapp use नहीं सकते। लेकिन whatsapp पर अपील किया जा सकता है। तो चलिए इस पोस्ट में आपको बताते है कि banned whatsapp number को unbanned कैसे करे ?
आपका whatsapp number banned हो चुका है तो परेशान होने की जरुरत नहीं है। व्हाट्सप्प ने अपील करने की सुविधा दे रखी है। नंबर को unbanned करने की जानकारी बताने से पहले आपको ये बताते है कि आखिर whatsapp number ban क्यों होता है ?

Whatsapp Number Banned होने के कुछ मुख्य कारण

कोई भी सर्विस का इस्तेमाल आप उनके Terms Of Service को follow करके ही कर सकते है। अगर आप टर्म ऑफ़ सर्विस का उल्लंघन करते है तो whatsapp आपके नंबर को banned कर देता है। बैन होने के कुछ मुख्य कारण ये है –
  • ऐसे लोग जिनके फ़ोन बुक में आपका नंबर सेव नहीं है और उन्हें आप बहुत सारे मैसेज सेंड करते है।
  • आपके व्हाट्सप्प नंबर को कम समय में एक के बाद एक ब्लॉक किये जाने के कारण।
  • आप कोई व्हाट्सप्प ग्रुप create किये है और उसमे ऐसे मेंबर ऐड कर दिए है जिनके फ़ोन बुक में आपका नंबर सेव नहीं है।
  • एक ही मैसेज को बहुत सारे लोगों को सेंड करना।
  • अश्लील मैसेज, फोटो, वीडियो शेयर करना।
  • थर्ड पार्टी एप्प जैसे whatsapp plus & OG whatsapp का इस्तेमाल करना। [सबसे महत्वपूर्ण कारण]
  • आपने व्हाट्सप्प की टर्म ऑफ़ सर्विस का उल्लंघन किया हो। यहाँ से आप इसकी टर्म ऑफ़ सर्विस को हिंदी भाषा में पढ़ सकते है –
तो ये था whatsapp number banned होने के कुछ मुख्य कारण। अगर आप व्हाट्सप्प पर बैन नहीं होना चाहते तो उसके टर्म्स ऑफ़ सर्विस को अच्छी तरह जरूर पढ़िए और उन्हें फॉलो कीजिये। चलिए अब unban करने की जानकारी प्रदान करते है। 
Whatsapp Number Unbanned कैसे करे ?
जब आपका whatsapp number ban हो जाता है तो एक मैसेज शो होता है – your phone number +911234567890 is banned from using whatsapp. contact support for help. यहाँ Support ऑप्शन पर जाना है। जैसे नीचे स्क्रीनशॉट में बताया गया है –

इसके बाद आपको एक मैसेज टाइप करना है। जैसे – My whatsapp number has been banned, please turn it on again +911234567890 [यहाँ अपना व्हाट्सप्प नंबर लिखें] फिर ऊपर Next को सेलेक्ट कीजिये –
अब Search FAQ आएगा। यहाँ सबसे नीचे This does not answer my question को सेलेक्ट करना है। नीचे स्क्रीनशॉट में भी आप देख सकते है –
अगले स्टेप में contact support ऑप्शन आएगा। यहाँ gmail को सेलेक्ट करना है –
इसके बाद पूरा डाटा ऑटोमेटिकली जनरेट हो जायेगा। आपको सिर्फ सेंड करना है। नीचे स्क्रीनशॉट की तरह send ऑप्शन को सेलेक्ट करके सेंड कर दीजिये –
आपके द्वारा ईमेल सेंड करने के बाद सपोर्ट टीम रिव्यु करेंगे। अगर उन्हें लगेगा कि आपके नंबर को By Mistake banned कर दिया गया है तो 72 घंटे बाद Unbanned कर दिया जायेगा। 
अगर unbanned ना हो तो इसका मतलब आपका whatsapp number permanently banned कर दिया गया है। ऐसे कंडीशन में आप new number से new whatsapp अकाउंट ओपन कर लीजिये। 

इस पोस्ट में आपको बताया कि whatsapp number ban क्यों होता है ? banned whatsapp number को unbanned कैसे करे। अगर इसमें आपको किसी तरह की परेशानी आये या आपके मन में कोई सवाल हो तो नीचे कमेंट बॉक्स में लिखें। आपको फ़ास्ट रिप्लाई किया जायेगा।