Breaking

Showing posts with label Mobile Chori Ho Jaye Ya Kho Jane Par Kya Kare. Show all posts
Showing posts with label Mobile Chori Ho Jaye Ya Kho Jane Par Kya Kare. Show all posts

Tuesday, January 22, 2019

January 22, 2019

Mobile Chori Ho Jaye Ya Kho Jane Par Kya Kare

इस पोस्ट में आज बात करने वाले है कि Mobile Chori Ho Jaye Ya Kho Jane Par Kya Kare ? आप इस पोस्ट को पढ़ रहे है तो शायद आपका mobile चोरी हो गया होगा या खो गया होगा। So Sad For You. या नहीं हुआ होगा तो आप जानकारी के लिए यहाँ हो कि फ़ोन चोरी/गुम जाने पर क्या करे ? इस पोस्ट में आपको बताने वाले है कि क्या वास्तव में चोरी हुआ mobile वापस पा सकते है ? अगर हाँ तो कैसे। mobile खो जाने पर क्या करे जिससे फ़ोन वापस मिल सके। चलिए जानते है इन्ही सवालों के जवाब।
chori-hua-mobile-phone-kaise-khoje
फ्रेंड्स, आपने इंटरनेट पर इससे Related ढेर सारी आर्टिकल पढ़ी होंगी। जिसमे आपको बताया गया होगा कि चोरी हुआ या खोया हुआ mobile को कैसे track करे। IMEI के द्वारा फ़ोन का पता कैसे लगाए। android device manager से फ़ोन की location कैसे पता करे। कुछ इस तरह।
इस पोस्ट में आपको इन्ही सभी बातों के साथ ये क्लियर करने की कोशिश करूँगा कि क्या वास्तव में इन तरीको से चोरी हुआ mobile फ़ोन वापस पा सकते है। अगर आपका मोबाइल चोरी हो गया है या खो गया है तो आपको क्या करना चाहिए ? चलिए शुरू करते है।
मोबाइल दो तरह का use करते है। एक Normal feature फ़ोन होता है जिसमे सिर्फ आप calling, SMS, और दूसरे common वर्क कर सकते हो। ये फ़ोन market में 1000 या 1200 रूपये में मिल जाते है। ऐसे फ़ोन के चोरी हो जाने या खो जाने पर क्या करना है, आपको आगे बताते है।
दूसरा फ़ोन है Smartphone, जो आज सभी Youngsters के हाथों में दिखाई देता है। इसकी price इसके फीचर के according तय होता है। लेकिन इस पोस्ट में android smartphone फ़ोन के बारे में बात करेंगे कि ऐसे फ़ोन के चोरी होने या गुम जाने पर क्या करे।
मुझे उम्मीद है आप उन दोनों मोबाइल के बारे में क्लियर हो चुके होंगे। चलिए अब जानते है कि normal feature phone (No स्मार्टफोन) और Android mobile (स्मार्टफोन) चोरी हो जाये गुम जाये तो क्या करे कैसे खोजे।
Normal feature phone (No स्मार्टफोन) के चोरी होने या खो जाने पर क्या करे कैसे खोजे ?
फ्रेंड्स अगर आपके पास ऐसा mobile फ़ोन है और वो चोरी हो गया है/गुम गया है तो सबसे पहले पुलिस स्टेशन में इसकी लिखित शिकायत कीजिये। शिकायत में अपने मोबाइल की IMEI ( International Mobile Equipment Identity ) नंबर का उल्लेख जरूर करे।

अगर आप अपने mobile का IMEI नंबर नहीं जानते तो फ़ोन बॉक्स में चेक कीजिये। उसमे आपको मिल जायेगा। लेकिन आपके पास वो बॉक्स भी ना हो तो उसका बिल होगा उसमे चेक कीजिये।
अगर आपके पास IMEI जानने का कोई जरिया नहीं है, तो बिना ये नंबर के पुलिस स्टेशन में इसकी लिखित शिकायत जरूर करें। जब आपके फ़ोन का कोई Missuse करता है तो उस condition में आपको बचाएगा।
वैसे हमें अपने मोबाइल का IMEI नंबर हमेशा अपने पर्सनल डायरी में लिखकर रखना चाहिए। अपने फ़ोन की IMEI जानने के लिए सिम्पली डायल कीजिये *#06# ये नंबर आपको मिल जायेगा।
अब आपको दूसरा काम करना है, जितना जल्दी हो सके अपना सिम कार्ड बंद कराना है। इसके लिए मेरे पिछले पोस्ट सिम कैसे बंद करे ? को पढ़िए। इसमें आपको सभी नेटवर्क की सिम कार्ड बंद करने की जानकारी मिल जायेगा। अब बात करते है अपने चोरी हुआ या गुम हुआ मोबाइल कैसे खोजे।
तो फ्रेंड्स मोबाइल फ़ोन को पुलिस IMEI नंबर के द्वारा एक खास ट्रैकिंग सिस्टम के द्वारा ट्रैक करती है। अगर पुलिस इसमें ध्यान देती है तो आपको फ़ोन मिल सकता है, नहीं तो आप अपने फ़ोन को भूल जाइये।
नार्मल फीचर फ़ोन में स्मार्टफोन की तरह कोई ट्रैक करने का फीचर भी नहीं होता, जिससे आप खुद से अपना चोरी हुआ मोबाईल या गुम हुआ मोबाइल खोज सके। हाँ केवल आप अपने आस – पास पता कर सकते है, किसी पर संदेह हो तो उससे प्यार से  पूछ सकते है  🙂
इसके अलावा आप कुछ नहीं कर सकते। फ्रेंड्स ऐसे मामलो में मोबाइल का मिलना काफी मुश्किल होता है। इसलिए आप 1000-1200 की फ़ोन को भूल जाइये और पुलिस कम्प्लेन और सिम बंद कराइये। उसके बाद एक नया मोबाइल लेने की सोचिये।   🙂 
ये तो हुआ नार्मल फीचर फ़ोन के बारे में। अब जानते है कि android smartphone चोरी हो जाने पर या खो जाने पर क्या करे। क्या इसे हम खुद से पता कर सकते है। क्या अपने चोरी/खोये हुए मोबाइल की ऑनलाइन लोकेशन ट्रैक कर सकते है। चलिए बात करते है इन्ही सवालो पर।
Android Mobile (स्मार्टफोन ) के चोरी हो जाने पर/खो जाने पर क्या करे कैसे खोजे ?
फ्रेंड्स स्मार्टफोन में ऐसे फीचर होते है जिसके द्वारा हम ऑनलाइन अपने मोबाइल की लोकेशन पता कर सकते है। उसे कण्ट्रोल कर सकते है। डाटा रिमूव कर सकते है। लेकिन इसके लिए भी कुछ conditions होते है। चलिए इस पर बात करते है।
अगर आपके पास एंड्राइड मोबाइल है और वो चोरी हो गया है या खो गया है, तो सबसे पहले पुलिस स्टेशन में लिखित शिकायत कीजिये। उसके बाद सिम कार्ड बंद कराइये। इसके बारे में पूरी बात ऊपर आपको बता चुका हूँ।
अगर पुलिस मोबाइल को खोजने में intrested है तो फ़ोन मिलने की काफी सम्भावना होती है। लेकिन अगर वे ध्यान ना दे तो क्या हम खुद अपना मोबाइल खोज सकते है। क्या ऑनलाइन हम खुद इसकी लोकेशन पता कर सकते।
जी हाँ,  Android Device Manager के द्वारा ऑनलाइन अपने कंप्यूटर से या दूसरे स्मार्टफोन से अपना चोरी हुआ मोबाइल की लोकेशन पता कर सकते है। एंड्राइड  फ़ोन में ऐसा फीचर है।
इसके लिए सबसे पहले androiddevicemanager पर जाइये और अपने उसी गूगल अकाउंट से SIGN IN कीजिये, जिसे आप अपने चोरी हुए या ग़ुम हुए मोबाइल में use करते थे।
अब आपके फ़ोन की मॉडल Name दिखाई देगा। यहाँ आप देख सकते है कि आपका मोबाइल exact किस लोकेशन में अभी है। जैसे नीचे image में आपको दिखाई रहा होगा। इसमें डिटेल के साथ ये भी बता देगा कि आपका फ़ोन कितनी दुरी पर है।



chori-hua-mobile-kaise-khoje
इसके बाद आसानी से आप अपने चोरी हुआ मोबाइल तक पहुँच सकते है, ऑनलाइन lock कर सकते है, फ़ोन की सभी डाटा erase कर सकते है। लेकिन ……………………
लेकिन फ्रेंड्स,  Android Device Manager की मदद से अपने चोरी हुआ या खोया हुआ एंड्राइड फ़ोन की लोकेशन देखने के लिए आपका फ़ोन On होना चाहिए, ऑन होने के साथ उसमे इंटरनेट डाटा ऑन होना चाहिए। और लोकेशन ट्रैक करने के लिए फ़ोन में लोकेशन ऑन होना चाहिए।
अगर मोबाइल में ये सभी चीजें ऑन है तभी आप ऑनलाइन लोकेट कर सकते हो, नहीं तो स्मार्टफोन की ट्रैकिंग फीचर कोई काम का नहीं है। फ्रेंड्स अब आप जरा सोचिये ………………
कोई आपका फ़ोन चुराएगा तो उसे on करके क्यों रखेगा। मानलो on भी कर दिए है तो इंटरनेट डाटा और लोकेशन क्यों ऑन करेगा। ऐसे में चोरी हुआ मोबाइल का वापस मिलना लगभग ना के बराबर है।
अगर आपके मोबाइल को कोई Stupid चोर चुरा लिया है और उसने मोबाइल के साथ-साथ इंटरनेट डाटा और लोकेशन भी ऑन कर रखा है तो आप बहुत लकी है। ऐसे में आपका चोरी हुआ मोबाइल मिल सकता है। और ये आपके smartness की वजह से नहीं चोर की बेवकूफी की वजह से होगा।
चाहे नार्मल फीचर फ़ोन हो या स्मार्टफोन, इसके चोरी हो जाने पर या खो जाने पर पुलिस के द्वारा वापस मिलने की ज्यादा संम्भावना होती है। अगर वे खोजने में interested हो तो। आप अपने से ऑनलाइन उसे ट्रैक या लोकेशन का पता स्मार्टफोन में कर सकते है, लेकिन उसके लिए कुछ conditions है जिसे ऊपर मैंने बताया भी है।
Real Fact – जब भी आपका मोबाइल चोरी हो जाये या खो जाये तो पुलिस स्टेशन में लिखित सूचना दीजिये। क्योंकि आपके फ़ोन को पुलिस या साइबर सेल अधिकारी ही ट्रैक कर सकेंगे। वे ही आपके फ़ोन को वापस दिला सकते है।
Android स्मार्टफोन के लिए बहुत से ऐसे एप्लीकेशन है जो मोबाइल चोरी होने या खोने के बाद उसे वापस पाने में आपकी मदद कर सकती है। लेकिन ऐसे एप्लीकेशन को चोरी/खोने से पहले ही अपने फ़ोन में install करके सेटअप करना होता है। इसके बारे में भी अगले पोस्ट में जरूर बताऊंगा।
So फ्रेंड्स, मैंने इस पोस्ट में बताने की कोशिश किया है कि Mobile Chori Ho Jaye Ya Kho Jane Par Kya Kare ? चोरी/खोया हुआ मोबाइल वापस कैसे पा सकते है। इसके लिए आपको क्या करना पड़ेगा। अगर आपका फ़ोन चोरी हो गया होगा या खो गया हो तो आप जरूर थोड़ा मायूस हुए होंगे लेकिन इसमें मैंने real fact शेयर किया है।
कि क्या वास्तव में हम चोरी हो चुके या खो चुके मोबाईल को वापस पा सकते है ? अगर हाँ तो उसके लिए क्या conditions है। मुझे उम्मीद है ये पोस्ट आपको Reality से रूबरू कराएगा।
इस पोस्ट से रिलेटेड आपका सवाल या कोई सुझाव हो, जिससे चोरी/खोया हुआ मोबाइल को वापस पाने में मदद मिल सके तो उसे कमेंट बॉक्स में जरूर लिखें। अगर आपके साथ ऐसा हुआ होगा तो आपका मोबाइल वापस मिला या नहीं ? अगर मिला तो कैसे ये भी हमसे जरूर शेयर करे।